How To Facebook Chat Recovery: दोस्तों आज के समय में Facebook चलाना सबके लिए एक फैशन बन गया है, चाहे वह व्यक्ति बुढा हो या नौजवान हो, Facebook पर लोग अपने मन पसंद की Video, Reels इत्यादि लोग देखना पसंद करते है।
Facebook दुनिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हम अपने दोस्तों के साथ और परिवार के साथ हर तरह की Chat करते हैं। कभी-कभी ऐसा होता है की हमारी किसी छोटी सी गलती के कारण हमारी महत्वपूर्ण Chat, Delete हो जाती है।
Chat को Delete होते ही हम सोचने लगते हैं कि इसे कैसे Recovery की जाए। इस छोटे से आर्टिकल में, हम आपको बताएँगे की Facebook Chat को आसानी से कैसे Recovery किया जाए।
Facebook Chat Recovery क्या है?
दोस्तों Facebook Chat Recovery का मतलब है की Delete हुई या गायब हुई Chat को वापस लाना। जबकि Facebook में सीधे तौर पर “Recovery” का कोई फीचर नहीं दिया गया है, लेकिन कुछ ऐसे आसान Tricks और तरीके है जिसकी मदद से आप अपनी Facebook Chat को Recovery कर सकते हैं।
Facebook Chat Recovery करने के आसान तरीके
अगर आप Facebook की Chat को आसानी से Recovery करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए Step को ध्यान से Follow करके अपने Facebook Chat की Recovery कर सकते है।
- सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन में Facebook App को Open करेंगे।
- उसके बाद तीन लाइन पर आप Click करेंगे।
- उसके बाद स्क्रोल करके नीचे की ओर जायेगे और Setting & Privacy की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर से आपको एक अलग से एक Setting का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद फिर से आप स्क्रोल करके नीचे जायेगे और Your Information के अंतर्गत Download Your Information का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आप Continue की बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपको एक Download or Transfer Information का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आप अपने Facebook की Account पर टिक करना है जिसका Chat आप Recovery करना चाहते है।
- Facebook Account को टिक करने के बाद Next की बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Specific Type of Information की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आप स्क्रोल करके नीचे की ओर जायेगे और Messages की ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- Messages में क्लिक करने के बाद Next की बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद Download to Device की ऑप्शन पर क्लिक करके Next की बटन पर क्लिक कर देना।
- अब आप अपने मन मुताबिक Date Range को चुन सकते है।
- Date Range को चुनने के बाद Create Files पर क्लिक करना है।
- अब आप अपने Facebook की Notifications पर क्लिक करेंगे और आए हुवे Notification पर क्लिक करना है।
- अब आप Download की बटन पर क्लिक करके अपने Facebook Chat को Download कर सकते है।
- अब आपके Email Id पर कुछ ही समय में आपकी Chat प्राप्त हो जायेगी जिसे आप आसानी से Download करके अपनी Chat की Recovery कर सकते है।
Apps के द्वारा Chat की Recovery करें
दोस्तों ऊपर बताये गए Step को Follow नहीं कर पा रहे है तो, आप कुछ Apps के द्वारा अपनी Chat को Recover कर सकते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल करते समय भरोसेमंद Apps को ही Download करें और Install करें।
Read More
निष्कर्ष
Facebook Chat को Recovery करना मुश्किल जरूर लग सकती है, लेकिन ऊपर बताए गए आसान तरीकों को अपनाकर आप अपनी Delete हुई Chats को वापस ला सकते हैं। अगर आपकी Chats महत्वपूर्ण हैं, तो बैकअप रखना सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
FAQs
क्या मैं Delete की हुई Chats को सीधे Facebook पर Recover कर सकता हूँ?
नहीं, Facebook में कोई सीधा फीचर नहीं है जिससे Delete की हुई Chat को तुरंत recover किया जा सके। लेकिन आप “Download Your Information” के द्वारा Chats को वापस ला सकते हैं।
Facebook का “Download Your Information” फीचर कैसे काम करता है?
यह फीचर आपको आपके फेसबुक अकाउंट का पूरा डेटा डाउनलोड करने की सुविधा देता है, जिसमें Chats भी शामिल होती हैं। आप सेटिंग्स में जाकर “Your Information” सेक्शन से डेटा डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर मैंने Chats को आर्काइव किया है, तो वे कहाँ मिलेंगी?
आर्काइव की गई Chats चैट सेक्शन में “Archived Chats” के अंतर्गत मिलती हैं। आप सर्च बार में उस व्यक्ति का नाम टाइप करके भी उन्हें ढूंढ सकते हैं।
क्या किसी Apps से चैट रिकवर करना सुरक्षित है?
Apps का उपयोग करते समय सतर्क रहें। केवल भरोसेमंद और प्रतिष्ठित ऐप्स का ही उपयोग करें, क्योंकि इनमें आपकी गोपनीयता को खतरा हो सकता है।
मैं अपनी Chats का बैकअप कैसे रख सकता हूँ?
आप फेसबुक का “Download Your Information” फीचर समय-समय पर उपयोग कर सकते हैं। यह आपकी सभी Chats और डेटा का बैकअप लेने का सबसे आसान तरीका है।