App Ko Hide Kaise Kare: दोस्तों आज के समय में मोबाइल एक फैशन बन गया है और जरुरी भी हो चौका है। लेकिन हम अपने स्मार्टफोन में कुछ ऐसे Apps रखते है जो बहुत पर्सनल चीजो के लिए होते है।
हमारे लिए स्मार्टफोन को होना जितना महत्वपूर्ण है, कही उससे ज्यादा डाउनलोड करके इनस्टॉल किया गया Apps होते हैं। जिसके माध्यम से हम किसी भी काम को उस Apps के द्वारा बहुत जल्दी और आसानी से कर पाते हैं।
हमारे स्मार्टफोन में कुछ ऐसे पर्सनल डॉक्यूमेंट, फोटो, विडियो, इत्यादी रखे होते है जिसे हम किसी भी लोगो के साथ शेयर नहीं करना चाहते, हम उसे छुपा कर रखना चाहते हैं।
Mobile Mai App Ko Hide Kaise Kare
हर एक स्मार्टफोन की सेटिंग में Apps को Hide करने का ऑप्शन दिया होता है या किसी-किसी स्मार्टफोन में नहीं भी दिया होता हैं।
तो उसके लिए Play Store पर Apps को Hide करने के लिए Apps मिल जाएगे जिसे आप आसानी से डाउनलोड करके Hide कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएँगे की App Ko Hide Kaise Kare।
दोस्तों नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को एक-एक करके Follow करें और अपने स्मार्टफोन की Apps को Hide करें।
Realme Mobile Mai App Hide Kaise Kare
- स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन की “Setting” में जाए।
- स्टेप 2: “Setting” में जाने के बाद नीचे की तरफ जायेंगे और “Privacy” के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- स्टेप 3: “Privacy” पर क्लिक करने के बाद Hide Apps पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: उसके बाद आपको एक पासवर्ड Set करना हैं।
- स्टेप 5: अब जिस भी Apps को Hide करना चाहते है उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 6: Apps पर क्लिक करने के बाद “Hidden” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: अब आपने जीतने Apps को Hide किया है उतने की List आपके सामने आ जायेगी।
- स्टेप 8: ऊपर दिया गया “Setting” की “Option” पर क्लिक करें।
- स्टेप 9: उसके बाद Set Access Code पर क्लिक करें। उसके बाद आपको कुछ Digits डालने होते है जिसके आगे और पीछे # लगा होता है जैसे #12345# उसके बाद “Confirm“की ऑप्शन पर क्लिक करके Done पर क्लिक कर देना है
- स्टेप 10: अब मोबाइल के Call सेक्शन में जाना है उसके बाद आपने जो Digits, “Set Access Code” के लिए डाला है जैसे #12345# उसे डाले। आपने जो भी Apps को Hide किए हैं वो सभी Apps आपको दिखाई देनें लगेंगे।
Vivo Mobile Mai App Hide Kaise Kare
- स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Vivo मोबाइल के Settings में जाए।
- स्टेप 2: “Settings” में जाने के बाद नीचे की तरफ जाए और “Privacy” की ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: उसके बाद नीचे जाएँ “App Hidding” की Option पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: उसके बाद आपको 6 अंको का एक पासवर्ड भरे जिसे आप आसानी से याद रख पायें।
- स्टेप 5: स्क्रॉल करके नीचे की ओर जाए और “View hidden apps” पर क्लिक करके आप जिस Apps को छुपाना चाहते है उस पर क्लिक करें।
- स्टेप 6: अब आप अपने Vivo मोबाइल की “Home Screen” पर जाये और नीचे से ऊपर की तरफ दो अंगुलियों को स्वाइप करें।
- स्टेप 7: उपर डाला गया 6 अंको का उसे यहाँ दुबारा भरें। उसके Hide किया गया जितने भी Apps होंगे वो सभी आपको दिखाई देनें लगंगे।
Redmi Mobile Mai App Hide Kaise Kare
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने “Redmi” स्मार्टफोन की “Setting” में जाएँ।
- स्टेप 2: उसके बाद नीचे की तरफ जाए और “Apps” की ऑप्शन पर क्लिक करे।
- स्टेप 3: अब App Lock की ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: उसके बाद आपको एक Lock Set करना है उसके बाद “Add” पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 5: यहाँ पर इस ऑप्शन के द्वारा Apps पर Lock लगा सकते हो लेकिन इस वक्त इसे अनटिक करें।
- स्टेप 6: उसके बाद Use app lock पर क्लिक करें।
- स्टेप 7: Use app lock पर क्लिक करने के बाद Hidden apps पर क्लिक करें।
- स्टेप 8: अब जिस Apps को Hide करना है उसपर Click करें।
- स्टेप 9: अब आप अपने Redmi स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर जाएँ।
- स्टेप 10: उसके बाद अपने एक हाथ के दो अंगुलियों को एक दुसरे से चिपका, जैसे किसी विडियो को Zoom In कर रहे है।
- स्टेप 11: अब ऊपर सेट किया गया पासवर्ड यहाँ भरें, पासवर्ड भरने के बाद Hide किया गया सभी Apps Open हो जायेंगे।
OPPO Mobile Mai App Ko Hide Kaise Kare
- स्टेप 1: सबसे पहले अपने Oppo मोबाइल की Setting में जाना है।
- स्टेप 2: Setting में जाने के बाद नीचे की ओर जाना है और “Privacy” की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- स्टेप 3: नीचे की ओर स्क्रोल करके जाए और “App Lock” पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: उसके बाद Set Password पर क्लिक करना हैं।
- स्टेप 5: Set Password पर क्लिक करने के बाद 6 अंको का एक पासवर्ड भरें और उसे याद रखें।
- स्टेप 7: Password सेट करने के बाद आपसे एक आसान प्रश्न पूछा जाएगा उसका उत्तर देने के बाद उसे याद रखे यह पासवर्ड भूल जाने पर आपके काम आएगा।
- स्टेप 8: उसके बाद सेलेक्ट सभी ऐप्स को अनटिक करके “Lock” की ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- स्टेप 9: उसके बाद जिस Apps को Hide करना चाहते है उसपर क्लिक करें।
- स्टेप 10: अब आपको “App Lock” को इनेवल करना है और Hide from Home Screen पर क्लिक करना है।
- स्टेप 11: उसके बाद “Set access code” पर क्लिक करें।
- स्टेप 12: अब आपको एक Code डालना है Code के आगे और पीछे # लगा होना चाहिए जैसे- #123456# और ऊपर Done पर क्लिक करें।
- स्टेप 13: जब आप अपने मोबाइल के Call सेक्शन में जाकर वो Code डालेंगे (#123456#) तो Hide किया गया Apps आपको दिखाई देने लगेंगे।
Read More
निष्कर्ष
App Ko Hide Kaise Kare: दोस्तों इस लेख में हमने आपको बहुत आसान भाषा में बताया की किसी भी स्मार्टफोन में App Ko Hide Kaise Kare. अगर इस जानकारी से आपको लाभ मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।