Kya Ek Phone Me Do Instagram Kaise Chalaye: दोस्तों आज के इस शानदार दुनिया में सोशल मिडिया का क्रेज़ दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है, चाहे वह पर्सनल लाइफ के लिए हो या किसी बिजनेस प्रोफेसन के लिए हो.
उसी सोशल मीडिया में से एक Instagram एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिसमे लोग अपनी फोटो और विडियो टेक्स्ट इत्यादि को हम शेयर करते है, और अपने दोस्तों रिश्तेदारों और Followers से कनेक्ट रहते है.
दोस्तों अगर आपके पास सर्फ एक ही स्मार्टफोन है और आप अपने पर्सनल और प्रोफेशनल Instagram अकाउंट को अलग-अलग चलाना चाहते हैं, तो क्या आप ये जानना चाहते है की संभव है?
तो जबाब है हाँ एक फ़ोन में 2 Instagram अकाउंट चलाना बिलकुल आसान है, इसके लिए आप आसान स्टेप ले सकते है जो नीचे बताया गया है.
Kya Ek Phone Me Do Instagram Kaise Chalaye
Instagram के App में Multi-Account फीचर का उपयोग करें
दोस्तों Instagram अपने User की शानदार सुविधा के लिए अपने App के अन्दर ही एक से अधिक Account बनाने की फीचर दिया गया है.
जिसके माध्यम से आप बिना किसी दुसरे App या दुसरे ट्रिक का इस्तेमाल किया बगैर अपने एक ही स्मार्टफोन में 2 Instagram अकाउंट बना सकते है और उसका आनंद ले सकते है.
स्टेप 1: दोस्तों सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Instagram App को Open करें.
स्टेप 2: उसके बाद अपनी Profile पर क्लिक करना है.
स्टेप 3: Profile पर क्लिक करने के बाद, ऊपर दाहिने साइड के कोने में तीन लाइन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4: तीन लाइन पर क्लिक करने के बाद “Accounts Center” की ऑप्शन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5: उसके बाद “Profiles” की ऑप्शन पर Click करना है, उसके बाद “Add Accounts” पर क्लिक करना है.
स्टेप 6: उसके बाद “Add Instagram Account” पर क्लिक करना है.
स्टेप 7: “Add Instagram Account” पर क्लिक करने के बाद अब आप अपना नया अकाउंट बना सकते है इसके लिए आप “Sign up” पर क्लिक करके अपना नया Instagram Account बना सकते है.
स्टेप 8: यदि आपके पास दूसरा Instagram Account है तो आप उसे Phone Number, Username, या Email Id के माध्यम से Log In कर सकते है.
Dual Apps Feature का उपयोग करें
दोस्तों आज के समय में कुछ ऐसे एंड्राइड फोन है जिसमे “Dual Apps” या “Clone Apps” का एक शानदार Feature दिया गया है, जिसका इस्तेमाल करके किसी भी App का डुप्लीकेट वर्शन आसानी से बना सकते है, और उसमे अलग-अलग Instagram Account इस्तेमाल कर सकते है, उसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप को Follow कर सकते है.
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन की Setting में जाए.
स्टेप 2: उसके बाद Search बॉक्स में सर्च करें “Dual Apps” या “Clone Apps” या तो आप मैन्युअल इस ऑप्शन को Search कर सकते है.
स्टेप 3: Search करने के बाद Dual Apps पर क्लिक करें, उसके बाद Instagram की App पर क्लिक करें.
स्टेप 4: उसके बाद Dual Apps को On कर दे, अब आपके पास Instagram का दूसरा App बन जाएगा.
स्टेप 5: दूसरा App तैयार होने के बाद आप उसमे नया Id के माध्यम से Login कर सकते है या पहले से बनी बनाई Instagram Id है तो आप उसमे Login कर सकते है.
ऊपर बताये गए स्टेप को Follow करने के बाद आपके पास Instagram के 2 अकाउंट हो सकते है, और अलग-अलग 2 Instagram अकाउंट चला सकते है.
निष्कर्ष
Kya Ek Phone Me Do Instagram Kaise Chalaye: दोस्तों एकही फोन में 2 Instagram Account चलाना बहुत आसान है, अगर आप ऊपर बताये गए स्टेप को सही तरीके से Follow करेंगे तो आप अपने फोन में 2 Instagram चला सकते है.
या तो आप ऑफिसियल इन्स्ताग्राम App के द्वारा ही Multi Account फीचर का इस्तेमाल करके आप एक से अधिक Account बना सकते है, या फिर अपने फोन के “Dual Apps” फीचर का भी उपयोग कर सकते है.
FAQs
Kya Ek Phone Me Do Instagram Kaise Chalaye
क्या मैं एक ही फोन में 2 Instagram Account चला सकता हूँ?
जी हाँ बहुत आसानी से, Instagram के multi-account फीचर का उपयोग करके आप एक ही स्मार्टफोन में 2 या 2 से ज्यादा Account बना सकते हैं।
Dual Apps फीचर क्या है और यह कैसे काम करता है?
Dual Apps फीचर कुछ Android फोन में ही आता है, जैसे कि Xiaomi, Samsung और Vivo। इस फीचर का उपयोग करके आप किसी भी App का Duplicate Version बना सकते हैं और उसमे दूसरा Account Login कर सकते है।
क्या मुझे Multi-Account चलाने के लिए Third-Party Apps का उपयोग करना चाहिए?
अगर आपके फोन में Multi-Account या Dual Apps का विकल्प नहीं है, तो आप Parallel Space या Dual Space जैसी Apps का उपयोग कर सकते हैं।
क्या एक ही ईमेल ID से दो Instagram Account बना सकते हैं?
नहीं, हर Instagram अकाउंट के लिए आपके पास अलग-अलग ईमेल ID या फोन नंबर होना चाहिए है। आप एक ईमेल ID से एक ही Instagram Account बना सकते हैं।
क्या Multi-Account उपयोग करने से मेरे मुख्य अकाउंट पर कोई असर पड़ेगा?
कोई असर नहीं पड़ेगा, Multi-Account का उपयोग करने से आपके Primary Account पर कोई असर नहीं पड़ेगा। Instagram ने इस फीचर को इस तरह डिज़ाइन किया है कि आप अपने Multiple Account को बिना किसी रुकावट के मैनेज कर सकते है।