Phone Ko Computer Kaise Banaye

Ravie Rranjha

Updated on:

Phone Ko Computer Kaise Banaye

Phone Ko Computer Kaise Banaye: दोस्तों आज के समय में पूरी दुनिया के पास स्मार्टफोन है, लेकिन हर किसी के पास Laptop या PC नहीं है, आज की इस शानदार आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने स्मार्ट Phone को Computer कैसे बनांएगे वो भी बहुत कम स्टेप में।

दोस्तों अक्सर हम अपने Phone से Call करने से लेकर, सोशल मिडिया चलाने तक एवं Entertainment के लिए हम इस्तेमाल करते है, लेकिन क्या आप ये बात जानते है की अपने Phone को हम Mini Computer के रूप में आसानी से बदल सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Phone Ko Computer बनाने के लिए बहुत सारे तरीके है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन को Computer बना सकते है।

  • Apps और Software के द्वारा।
  • OTG केबल का उपयोग करके।
  • Desktop Mode का उपयोग करके।
  • Cloud सर्विस के द्वारा।
  • Bluetooth Accessories.

Phone Ko Computer Kaise Banaye

दोस्तों अगर आप अपने फोन को किसी Apps या Software के द्वारा Computer बनाना चाहते है, तो आपको Play Store पर बहुत सरे Apps मिल जायेगें जिसे Download करके आसानी से Install कर सकते है।

Apps को Install करने के बाद अपने स्मार्टफोन से Computer का पूरा काम घर बैठे-बैठे कर सकते है।

Apps को कैसे Download करेंगे और कैसे Install करेंगे इसके लिए आप नीचे दिए गए Step को फॉलो कर सकते है।

Phone Ko Computer Kaise Banaye

स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Debian Noroot App को डाउनलोड करके Install करेंगे।

स्टेप 2: सबसे पहले इसके लिए आपको अपने Google Play Store में जाना है।

स्टेप 3: Play Store के सर्च बार में आपको सर्च करना है “Debian Noroot”

स्टेप 4: “Debian Noroot” सर्च करने के बाद डाउनलोड करके इनस्टॉल करना है।

स्टेप 5: “Debian Noroot” को Install होने के बाद App को Open करें।

स्टेप 6: जब आप App को Open करेंगे तो App के द्वारा एक जिप फाइल डाउनलोड होगी।

स्टेप 7: जिस फाइल को आपको Extract करना होगा और फिर इनस्टॉल करना होगा, इस फाइल को इनस्टॉल होने में जरा समय लगता है, इसके लिए धैर्य रखना बहुत जरुरी होता है।

स्टेप 8: फाइल इनस्टॉल होने के बाद आपके सामने मोबाइल में सेटिंग Open हो जायेगी, जिसे आप आसानी से Setup कर सकते है, जिसमे आपको Text और Screen Size को सेटिंग करना होता है।

स्टेप 9: सेटिंग के दौरान Text की Size 0.5 रखे और स्क्रीन की साइज़ अपने मोबाइल के स्क्रीन साइज़ के अनुसार ही रखे।

अब यह सेटिंग पूरी तरह से पूरी होने के बाद आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से Computer बन जाएगा, जिसमे आपको Menu, Keyboard और अलग-अलग Computer ऑप्शन दिखाई देंगे।

जहाँ पर आप क्रोम ब्राउजर, Photoshop, एवं इत्यादि प्रकार के सभी Software का उपयोग कर सकते है।

OTG केबल के द्वारा Phone को Computer कैसे बनायें

अपने स्मार्टफोन को Computer बनाने का सबसे आसान तरीका है OTG केबल के द्वारा, OTG के माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन में Mouse और Keyboard को Connect कर सकते है, और Computer का आनंद ले सकते है, जैसे:- टाइपिंग, Mouse के द्वारा हर एक ऑप्शन को चलाना इत्यादि।

Phone Ko Computer Kaise Banaye

डेस्कटॉप Mode का Use (Samsung DeX या सिमिलर फीचर)

कुछ ऐसे भी एंड्राइड फोन होते है, जिसमे पहले से ही Desktop Mode दिया होता है जैसे Samsung के नया मॉडल फोन में, जिसमे आपके फोन को डेस्कटॉप जैसा शानदार अनुभव देने के लिए बनाया गया है।

इसके लिए आपको सिर्फ एक कम्पेटिबल HDMI Adapter की जरुरत होगी जिसका उपयोग करके आप एक बड़ा डिस्प्ले के साथ एन्जॉय कर सकते है और मल्टीटास्किंग भी कर सकते है।

मोबाइल में Computer फोटोशॉप कैसे Install करें

दोस्तों अगर आप अपने Mobile में Computer वाला फोटोशॉप डाउनलोड करके इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते है।

यह App तब काम करेगा जब आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर बना देंगे, Computer बनाने के बाद आप Photoshop को इनस्टॉल कर सकते है।

Phone Ko Computer Kaise Banaye

सबसे पहले आप इसके लिए आपने Play Store के द्वारा GIMP App को डाउनलोड करना है यह App फोटोशॉप की कॉपी है, इसे मोबाइल के लिए डेवेलपमेंट किया गया है।

डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल करना है यह एक बड़ी फाइल है जिसे डाउनलोड करने के लिए और इनस्टॉल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में अधिक स्पेस होना चाहिए।

इसे डाउनलोड होने और इनस्टॉल होने में 15 से 20 मिनट का समय लग सकता है यह समय आपके मोबाइल की स्पीड पर निर्भर करता है।

मोबाइल पर Chrome Extension कैसे उपयोग करें

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल में Chrome Extension का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल के Play Store से Kiwi Browser डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते है।

Kiwi Browser में Google Chrome के सभी Extension बहुत आसानी से मिल जायेंगे जिसमे आप सभी फीचर्स को आसानी से उपयोग कर सकते है।

मोबाइल Home Screen को Computer जैसा कैसे बनायें

दोस्तों अगर आप अपने स्मार्टफोन की Screen को Computer जैसे बनाना चाहते है तो आप इसे बहुत आसानी से बना सकते है।

इसके लिए आप अपने Play Store से Computer Launcher को Search करके डाउनलोड करके Install करना है, इनस्टॉल करने के बाद आपके मोबाइल का Screen, Computer जैसे दिखाई देने लगेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में बहुत आसानी से यह बताया गया की आप अपने Phone Ko Computer Kaise Banayenge इसके लिए हमने आपको ऊपर बहुत आसान तरीके बताये है।

जिसे आप स्टेप टू स्टेप फॉलो करके अपने मोबाइल को Computer बना सकते है जिसमे Photoshop, Google Chrome, Paint, Chrome Extension इत्यादि को इस्तेमाल करने की आसान उपाय बनाई है।

FAQs

क्या मेरा SmartPhone कंप्यूटर की तरह काम कर सकता है?

हाँ, सही Accessories और Software के उपयोग से आप अपने स्मार्टफोन में कंप्यूटर जैसी सुविधाएँ प्राप्त कर सकते है।

Phone को Computer में बदलने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी?

अपने Phone को Computer में बदलने के लिए आपको एक OTG केबल, कीबोर्ड, माउस, इत्यादि की आवश्यकता हो सकती है।

क्या मैं अपने Phone को बिना किसी एक्सेसरी के Computer की तरह उपयोग कर सकता हूँ?

हाँ, यदि आपका फोन मल्टी-टास्किंग और डेस्कटॉप मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है जैसे- Samsung DeX, तो आप कुछ Apps के माध्यम से इसे कंप्यूटर की तरह उपयोग कर सकते हैं।

क्या अपने Phone को Computer में बदलने के लिए विशेष ऐप्स की आवश्यकता होती है?

हाँ, कुछ Apps जैसे Microsoft Office, Google Docs, या वर्चुअल डेस्कटॉप ऐप्स आपके फोन को कंप्यूटर जैसा अनुभव प्रदान कर सकते हैं।

Phone को Computer की तरह इस्तेमाल करने से बैटरी पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

फोन का उपयोग कंप्यूटर के रूप में करने से बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है, इसलिए चार्जिंग के लिए पावर बैंक या चार्जर का उपयोग करना बेहतर होगा।

Leave a Comment