Phone Me Back Button Kaise Lagaye

Ravie Rranjha

Updated on:

Phone Me Back Button Kaise Lagaye

Phone Me Back Button Kaise Lagaye: दोस्तों अगर आप अपने SmartPhone में Buttons का Customization करना चाहते है तो आप सही जगह आएं है, आज के समय में SmartPhone का उपयोग सभी लोग अधिक से अधिक करते है।

अगर आपके फोन में Back Button नहीं है या किसी कारण वश वह ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आप नीचे दिए गए आसान Steps को Follow करके आसानी से Back Button को अपने SmartPhone में जोड़ सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अपने Phone Me Back Button Kaise Lagaye..?

दोस्तों अपने फ़ोन में Back Button को Add करने के लिए बहुत सारे तरीके है, जिसमे से सबसे अच्छे और सबसे आसान तरीको से Back Button को Add करने की प्रक्रिया को इस आर्टिकल में बताया गया हैं।

अपने Phone में Back बटन लगाने के तरीके

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने Phone में Setting वाले App को Open करें।
Phone Me Back Button Kaise Lagaye
Phone Me Back Button Kaise Lagaye
  • स्टेप 2: उसके बाद आपको थोडा स्क्रोल करके नीचे की ओर जाना है, और Converience tools या System Navigation के ऑप्शन पर क्लिक करना है या इसे आप Search Box में लिख कर Search भी कर सकते है।
Phone Me Back Button Kaise Lagaye
Phone Me Back Button Kaise Lagaye
  • स्टेप 3: उसके बाद आपको एक Navigation का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
Phone Me Back Button Kaise Lagaye
  • स्टेप 4: Navigation के Option पर क्लिक करने के बाद Virtual Buttons की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Phone Me Back Button Kaise Lagaye
  • स्टेप 5: उसके बाद नीचे आ रहे Buttons की Icon को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपके Screen पर Back Button आ जाएगा।

Accessibility मेन्यू को एक्टिवेट करें

हर एक Android Phone में पहले से ही एक शानदार फीचर दिया होता है जिसे Accessibility मेन्यू कहते हैं। यह फीचर Back Button का अल्टरनेटिव प्रदान करता है। इसे एक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए तीन Steps को Follow कर सकते है

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने फोन की Settings में जाएं।
  • स्टेप 2: उसके बाद स्क्रॉल करके नीचे की ओर जाए और Accessibility के ऑप्शन पर क्लिक करें या सबसे ऊपर Search Box में लिखकर Search भी कर सकते है।
  • स्टेप 3: वहां जाने के बाद Accessibility Menu या Assistive Touch के ऑप्शन को On करें। अब आपकी स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग Menu Add हो जाएगा, जिसमें Back Button भी शामिल होगा।

Back Button के लिए Apps का उपयोग करें

अगर आपको अपने Smart Phone की Setting से Back Button को Screen पर लाने के लिए समस्या हो रही है, तो आप नीचे दिए गए Apps का उपयोग कर सकते हैं यह Apps बुल्कुल सुरक्षित है। आप Play Store पर जाकर इसे आसानी से Download करके Install भी कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Phone में Play Store को Open करें।

स्टेप 2: उसके बाद सर्च बार में “Virtual Back Button” या “Navigation Bar” टाइप करें।

स्टेप 3: फिर Virtual Soft Keys App को Download करने के बाद Install करें अब आपके Phone में Back Button आ जायेगा।

हार्डवेयर बटन की मरम्मत या रिप्लेसमेंट

दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है की आपके Phone का Tauch काम नहीं करता है, जिसके कारण Back Button काम नहीं कर पाता है, हो सकता है कि वह डैमेज हो गया हो। इस स्थिति में आप अपने स्मार्ट फ़ोन को किसी सर्विस सेंटर के द्वारा ठीक करा सकते है, या किसी मोबाइल रिपेयर की दुकान पर जाकर इसे ठीक करा सकते है।

Read More

निष्कर्ष

फोन में Back Button को Add करना या उसे ठीक करवाना बहुत आसान काम है। आपको बस अपने फोन की Setting के द्वारा या किसी Apps का उपयोग करना होगा। अगर आपको मैन्युअल बटन पसंद है, तो आप किसी मोबाइल रिपेयर की दुकान का सहारा ले सकते है, यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।

FAQs

क्या Back Button को स्क्रीन पर Add किया जा सकता है?

हाँ, आप अपने फोन में Screen पर Back Button को Add कर सकते हैं। इसके लिए आप Accessibility Menu को एक्टिवेट कर सकते हैं या Play Store से किसी App को Download करके Install कर सकते हैं।

Back Button काम नहीं कर रहा है, क्या इसका समाधान है?

अगर आपका फिजिकल Back Button काम नहीं कर रहा, तो आप ऑन-स्क्रीन बैक बटन का उपयोग कर सकते हैं। अगर हार्डवेयर समस्या है, तो आपको इसे सर्विस सेंटर ले जाना होगा।

Gesture Navigation क्या है और यह Back Button की जगह कैसे काम करता है?

Gesture Navigation में आपको स्क्रीन के किनारे से स्वाइप करने पर बैक बटन की जरूरत नहीं होती। इसे फोन की Navigation Settings में जाकर एक्टिवेट किया जा सकता है।

क्या Back Button जोड़ने के लिए कोई Apps डाउनलोड करना जरूरी है?

जरूरी नहीं। अगर आपके फोन में Accessibility Menu का ऑप्शन दिया गया है, तो आप बिना App डाउनलोड किए अपने Screen पर Back Button का उपयोग कर सकते हैं। अगर यह ऑप्शन आपके फोन में उपलब्ध नहीं है, तो किसी App का सहारा लिया जा सकता है।

कौन-कौन से Apps, Back Button के लिए सबसे अच्छे हैं?

Play Store पर बहुत सारे Apps उपलब्ध हैं जिसका उपयोग करके आप अपने Phone में Back Button का इस्तेमाल कर सकते है, जैसे:
Virtual Soft Keys
Navigation Bar
Assistive Touch

Leave a Comment