Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye: हेलो दोस्तो UnLocker Guru में आपका स्वागत है। दोस्तों आज के समय में हर इन्सान कम समय से कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहता है।
जो कि हर किसी के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन कम समय में अगर आप अधिक पैसा कमाना चाहते है, तो आप अपना एक YouTube Channel बनाकर दिन के 1 या 2 घंटे मेहनत करके आप महीने को लाखो रुपये कमा सकते हैं।
दोस्तों आज की इस शानदार आर्टिकल में हम “Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye” और आसानी से पैसा कैसे कमाए के बारे में बहुत आसान भाषा में आपको पूरी जानकारी दिया गया है, इसे ध्यान से पढ़ कर अपने YouTube Channel के लिए फॉलो करें।
Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye
दोस्तों आज के इस नया आधुनिक युग के दौर में हर एक YouTuber सोचता है। कि अपने YouTube चैनल पर अधिक से अधिक Subscriber तेज़ी से कैसे बढ़ाए। अधिक से अधिक Subscriber होने से हमारी विडियो का अधिक वाच टाइम बढ़ता है
जिसके माध्यम से हमारा YouTube Channel मोनेटाइज हो जाता है। और ज्यादा Subscriber होने के माध्यम से आपकी विडियो वायरल होने लगती है, और आपके विडियो पर चलने वाले Ads पर अधिक Clicks आने लगते है, जिससे आपकी कमाई में हर महीने वृद्धि हो जाती है।
High-Quality Content बनाए
दोस्तों अगर आप अपने YouTube पर अधिक Subscriber बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने Channel पर अपने नीच के मुताबिक High-Quality Content को शुरुवाती के हर रोज अपलोड करने होंगे जो लोगो को देखने सुनने में मजा आ जाए।
High-Quality Content का आसान मतलब सिर्फ यही होता है कि आपकी वीडियो विल्कुल साफ़ सुथरा स्क्रीन पर दिखाई दे। High-QualityVideo Content होने के साथ-साथ विडियो की शानदार एडिटिंग भी होना चाहिए।
शानदार Video एडिटिंग के साथ-साथ आपकी विडियो की Voice Over एक दम साफ़ होनी चाहिए। और आप जिस Nich में जिस भी Topic पर अपना कंटेंट बना रहे है उस कंटेंट को जितना हो सके उतना आसान बनाने की कोशिश करें ताकि आपकी ऑडियंस को आसानी से विडियो की इन्फोर्मेशन समझ में आ सके।
Consistent के साथ वीडियो Upload करें
दोस्तों अगर आपको अपने YouTube बहुत जल्दी Subscriber बढ़ाना चाहते है तो आपको लगातार काम करना होगा। इसके लिए आपको अपने चैनल पर हर रोज विडियो अपलोड करते रहना होगा।
आपको आपने YouTube चैनल के लिए अपना Mindset इस प्रकार से तैयार करना होगा, जैसे कि हर रोज 1 विडियो या 1 से अधिक विडियो को अपलोड करते रहना है।
या आप इस प्रकार भी काम कर सकते है की एक दिन या दो दिन का गैप देकर भी Video अपलोड कर सकते है, इस प्रकार के Mindset पर काम करना होगा।
अपने Content का SEO Optimization करें
दोस्तों अपने Video को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने के लिए अपने और Subscriber बढाने के लिए SEO Optimization करना बहुत जरुरी होता है।
अपनी विडियो का SEO Optimization करने से आपकी विडियो YouTube के Search अल्गोरिदम में आने लगती है जिसके माध्यम से YouTube Suggestion बार में भी Rank करने लगती है।
जब आपकी Video Auto Suggestion में आने लगते है तो आपकी वीडियो पर अधिक Views आने लगते है, जिसके माध्यम से Subscriber भी बढ़ने लगते है।
इसीलिए अगर आप जब भी YouTube अपना Video अपलोड करें तो उस विडियो का पूरी तरह से SEO Optimization जरूर करें।
जैसे अच्छी तरह से Keywords रिसर्च करें, उसके बाद Keywords को Title बॉक्स में अट्रेक्टिव लिखे। अपने Keywords से मिलता जुलता शानदार Tags को जोड़े। उसके बाद Keywords के हिसाब एक शानदार Discription लिखे। और @ का मुख्य रूप से इस्तेमाल जरुर करें।
Attractive Thumbnails बनाए
दोस्तों अगर आप अपने YouTube पर बहुत जल्दी से Subscriber बढ़ाना चाहते है तो उसके लिए आपको एक शानदार और Attractive, Thumbnails डिजाईन करना होगा।
लोगो के सामने जब विडियो आती है तो विडियो से पहले उनको आपकी Thumbnail दिखाई देता है, विडियो देखने से पहले लोग आपकी Thumbnails को देखते है।
और Attractive होकर लोग आपकी विडियो पर क्लिक करते है, जब आपकी विडियो अच्छी लगती है तो लोग आपके YouTube चैनल को Subscrib कर लेते है।
Engaging Titles लिखे
दोस्तों अगर आप भी अपने YouTube चैनल की सब्सक्राइबर को बहुत तेजी से बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने वीडियो की Titel को बहुत Enganing बनाना पड़ेगा जिस प्रकार से अपने Thumbnail को Attractive बनाया ठीक उसी प्रकार से आप अपने Titel को भी Attractive बना सकते हैं जिसके माध्यम से आपकी Video पर अधिक Views आते हैं।
दोस्तों अगर आप Keyword Research करके अपना वीडियो बनाते हैं तो आपकी वीडियो YouTube के सर्च बार और Suggestion में आने की संभावना अधिक हो जाती है इसलिए अपने Video की Title को Enganing जरूर बनाएं।
रोज़ाना YouTube Shorts पर वीडियो अपलोड करें
YouTube पर बहुत जल्दी Subscriber बढ़ाने के लिए सबसे आसान तरीका है YouTube Shorts Video अगर आप नियमित रूप से हर रोज शानदार Shorts Video अपलोड करते रहे तो बहुत कम दिन में आपके Subscriber लाखो में हो जायेंगे,
और आपकी Shorts Video जीतनी वायरल होगी उतने की आपके Subscriber बढ़ेंगे। इसीलिए आप अपने YouTube Channel पर Shorts Video अपलोड करते रहे।
रोज़ाना Community Tab पर एक Post ज़रूर करें।
यूट्यूब ने अपने क्रिएटर की मदद करने के लिए एक बहुत शानदार फीचर प्रदान किया है। जिसका नाम Community Tab है, जिसका उपयोग करके आप बहुत जल्दी Subscriber प्राप्त कर सकते है।
इसका Algorithm, YouTube के अपेक्षा जरा अलग तरीके से काम करता है। जो YouTube क्रिएटर की Subscriber बढ़ाने में मदद मिलता है। इसीलिए आप हर रोज अपने Community Tab पर अपने Nich के अनुसार और अपने चैनल से Releted नियमित रूप से एक पोस्ट जरुर डालते रहे।
Collaborate करें दूसरे YouTubers के साथ
अगर आप अपने YouTube पर फ़ास्ट Subscriber बढ़ाना चाहते है तो आप Collaboration भी कर सकते है। Collaboration करने के बहुत सारे फायदे होते है जिसमे कि आपके YouTube चैनल पर Subscriber बहुत तेजी से बढ़ेंगे।
जिससे आपके Video पर बहुत ज्यादा Views आएंगे। और आपकी Videos की वॉच टाइम भी ज्यादा बढ़ेगा। आप जिस भी Youtuber के साथ में Collaboration करेंगे।
उस Youtuber के जितने भी Subscriber होंगे वो सभी Subscriber आपकी YouTube चैनल पर चले जायेंगे जिससे आपके वजह से आपके चैनल पर Subscriber बहुत जल्दी बढ़ जाते है।
Social Media Promotion करे
YouTube पर Subscribers बढ़ाने के लिए आप Social Media का सही ढंग से इस्तेमाल कर सकते है, जो बहुत ज़रूरी है। आप अपने YouTube चैनल पर Upload किए गए वीडियो के छोटे-छोटे Clips को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें।
इन Clips के साथ अपने YouTube वीडियो का Link जरुर जोड़े। इसके माध्यम से आपको डायरेक्ट ट्रैफिक मिलेगा, जिससे आपके चैनल के Views भी बढ़ेंगे और साथ में Subscribers भी तेजी से बढ़ने लगेंगे। इसलिए, Social Media प्रमोशन को नजर अंदाज न करें और इसका पूरा लाभ उठाएं।
Chennal पर Live Streams करें
यदि आप अपने Youtube Channel पर Subscribers को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं, तो आप अपने YouTube चैनल पर Live Stream जरुर कर सकते है। Live Stream के बहुत सारे फायदे होते हैं।
जैसे, आप Super Chat के जरिए पैसे कमा सकते हैं और YouTube चैनल को Member Ship के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।
इसके अलावा, लाइव स्ट्रीम्स से आपके Channel पर Views और Subscribers की संख्या बहुत तेजी से बढ़ती है। इसलिए, अपने YouTube Channel पर नियमित रूप से Live Stream करना न भूलें।
अपने Chennal पर Giveaways करें
दोस्तों, यदि आप अपने YouTube Channel पर बहुत तेजी के साथ Subscribers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको अपने Channel पर GiveAways जरुर देना चाहिए।
आप अपने Subscribers के लिए शानदार माइलस्टोन निर्धारित करें, और जब वह माइलस्टोन पूरा हो, तो कुछ चुने हुए Subscribers को इनाम के रूप में कुछ न कुछ जरुर Gift करें।
इससे आपके और आपके Subscribers के बीच अच्छा सम्बन्ध जुड़ा रहेगा, जिससे नए Subscribers भी लगातार आकर्षित होते रहेंगे। इसलिए, अपने Channel पर समय-समय पर GiveAways देते रहे यह एक शानदार रणनीति है।
Trending Topics पर Video बनाए
दोस्तों, अगर आप अपने YouTube Channel पर बहुत तेज Subscribers बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको Trending Topic पर अधिक वीडियो बनानी चाहिए। हर समय Users को नया कुछ देखना बहुत अधिक पसंद आती हैं।
इसलिए Trending Topic पर ही वीडियो बनाए जिससे आपके वीडियो पर बहुत ज्यादा व्यूज आएंगे और Subscribers भी तेजी से बढ़ेंगे।
Trending Topic की पहचान करने के लिए आप Google Trends या YouTube Trends की मदद ले सकते हैं, जिससे आपको सही Subject पर वीडियो बनाने में मदद मिलेगी।
अपने Video मे Engaging Intro दें
अपने YouTube Channel पर हर एक विडियो में Engaging Intro जरुर दे। क्योंकि एक छोटा सा Intro आपकी पूरी Video के बारे में कुछ ही सेकंड में बता देता है।
दोस्तों अगर आप अपने हर एक Video में Engaging Intro डालते हैं। तो आपके Viewer उस Video को लास्ट तक देखना बहुत पसंद करते हैं। और Engaging Intro अपनी Video में डालने से आपके Video की Content भी पूरी तरह से Unique हो जाता हैं।
जिससे आपका YouTube Channel प्रोफेसनल लगने लगता है। जिससे आपके Video पर Views आते है और आपके Channel पर सब्सक्राइबर बढ़ते है।
YT Studio Analytics का इस्तेमाल करें
अधिक Subscriber और Views प्राप्त करने के लिए YT Studio Analytics का उपयोग करके आप एक शानदार और बेतरीन तरीका प्राप्त कर सकते है।
YT Studio App में जाकर आप यह देख सकते हैं कि किस प्रकार की Video सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इसके आधार पर, आपको उसी से संबंधित अधिक से अधिक वीडियो बनाने चाहिए।
जिस Content से आपके Channel की ग्रोथ हो रही है, उस पर फोकस करने से आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे और Subscribers भी तेजी से बढ़ेंगे। इसलिए, YT Studio Analytics का सही ढंग से इस्तेमाल जरूर करें।
End Screens and Cards का इस्तेमाल करें
दोस्तों, YouTube पर Subscriber बढ़ाने के लिए YouTube ने एक बहुत ही बेहतरीन फीचर दिया है जिसका नाम है “End Screens” और “Cards” है।
इनका सही तरह से उपयोग करके आप अपने Channel पर बहुत तेज Susbcriber बढ़ा सकते हैं। आपको बस अपने वीडियो में End Screens और Cards को जोड़ना है।
जब आप अपने Video में इसे Add करेंगे तो Viewer के द्वारा उस विडियो को पूरा देखने का चांस बढ़ जाता हैं, और विडियो के लास्ट में Suggestions के लिए आपकी दूसरी विडियो स्क्रीन पर आ जाती हैं। इसलिए, End Screens और Cards का उपयोग ज़रूर करें।
Subscribers से Feedback लें और Improvement करें
YouTube पर Subscriber बढ़ाने का एक शानदार तरीका है कि आप अपने Subscribers के Comments को पढ़ें और उनसे Feedback लें। आप अपने Subscribers से यह जान सकते हैं कि वे किस Topic पर और किस तरह की वीडियो देखना अधिक पसंद करेंगे।
उनके Feedback के आधार पर आप एक शानदार क्वालिटी का कंटेंट तैयार करें। इससे न केवल आपके और आपके Subscribers के बीच जुड़ाव मजबूत होगा, बल्कि आपके चैनल पर Views और Subscriber भी लगातार बढ़ते रहेंगे।
एक ही Niche पर Video बनाए
YouTube पर Subscriber बढ़ाने का एक और बेहतरीन तरीका है कि आप हमेशा एक ही Niche (विशेष क्षेत्र) पर वीडियो बनाएं। जैसे- टेक, बैंकिंग, गेम, इत्यादि जब आप किसी एक ही Niche पर हर रोज वीडियो बनाते हैं,
तो आप उस NICH के विशेषज्ञ बन जाते हैं जिससे शानदार क्वालिटी वाला कंटेंट तैयार कर सकते हैं। जब आपका Content बेहतर होता है, तो उसे देखने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ती है, जिससे आपके चैनल पर Views और Subscriber दोनों तेजी से बढ़ते हैं।
Conclusion
अगर किसी YouTuber को अपने चैनल पर Subscriber बढ़ाने में कोई समस्या हो रही है, तो वह इस लेख में दिए गए सुझावों को ध्यान से पढ़कर अपने चैनल पर अधिक Subscriber आसानी और तेजी से बढ़ा सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बहुत सहायता प्राप्त हुई होगी अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे पढ़ने के बाद आपको स्पष्ट रूप से समझ में आ गया होगा कि Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye जा सकते हैं।
यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ और Social Media पर ज़रूर शेयर करें।