Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Ravie Rranjha

Updated on:

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye: आज के इस डिजिटल युग में Youtube दुनिया का एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म बन गया है जहां पर लोग अपने ज्ञान को बाट कर या अपनी अपने प्रकार की प्रतिभा को दिखाकर अपना नाम और पैसा कमा रहे हैं।

अगर आप भी अपने Phone से Youtube Channel बनाना चाहते हैं तो आप सही जगह आए है, चिंता की कोई बात नहीं। दोस्तों इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि आप अपने ही Phone Se अपना Youtube Channel कैसे बना सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सबसे पहले आप Google Account बनाएं

अगर आप Youtube पर एक प्रोफेसनल Channel बनाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपके पास एक Google Account यानि Gmail Id होनी चाहिए, वह Gmail Id आपके शिवा किसी और को पता नहीं होना चाहिए।

अन्यथा आप Youtube Channel हैक हो सकता है। दोस्तों अगर आपके पास Google Account नहीं है, तो आप नीचे दिए गये Steps को आसानी से Follow कर सकते है और अपना Gmail Id बना सकते है।

  • Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone में Gmail App को Open करें।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 2: उसके बाद Search in emails के सामने एक आइकॉन दिखाई देगा उस क्लिक करें।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 3: फिर Add another account की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 4: उसके बाद Google की ऑप्शन पर क्लिक करना है, और अपने लॉक को open करना है।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 5: फिर आप Create Account की ऑप्शन पर क्लिक करना है, और For my Personal Use की ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 6: उसके बाद अपना नाम लिखना है, और Next की बटन पर क्लिक करना है।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 7: फिर अपना Date Of Birth यानि जन्म तिथि भरना है, उसके बाद Next की बटन पर क्लिक करना है।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 8: अब आपके सामने Create a Gmail Address का एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आप अपने पसंद की Gmail Id Create करें, उसके बाद Next की बटन पर क्लिक करें।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 9: अब आप अपने Gmail Id की सुरक्षा के लिए एक Password Create करें।
Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye
  • Step 10: फिर अपना Mobile Number भरें और Next की बटन पर क्लिक करें, अब आपके Phone पर Gmail की तरफ से एक OTP प्राप्त होगा उसे भरे।
  • Step 11: उसके बाद OTP को Verify करने और I Agree की बटन पर क्लिक करने के बाद आपका Google Account बन कर तैयार हो जायेगा।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

दोस्तों अपने Phone में Youtube Channel बनानें के लिए नीचे दिए गए Steps को ध्यान से Follow करके आप अपना Youtube Channel बना सकते है और उसके साथ-साथ अपने Youtube Channel की Setting भी कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone में Chrome ब्राउजर को Open करेंगे।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 2: उसके बाद Search करें Youtube.com और सर्च करें।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 3: फिर थ्री बिंदु पर क्लिक करें और Desktop Site की बॉक्स पर टिक करें।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 4: उसके बाद Profile की आइकॉन पर क्लिक करें और Switch Account की ऑप्शन कर क्लिक करें।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 5: उसके बाद आप उस Gmail Id Select करें जिसे आपने Youtube Channel के लिए बनाया है।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 6: फिर अपने Profile की आइकॉन पर क्लिक करना है और YouTube Studio की ऑप्शन को देर तक दबाये रखे और Open in new tab की Option पर क्लिक करना है।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 7: आपके फ़ोन में एक नया Tab Open हो जाएगा उसके बाद उसी Tab में सबसे नीचे जाना है और Setting की Icon पर क्लिक करना है।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 8: उसके बाद आपको Channel की ऑप्शन पर क्लिक करना है, और Basic Info ऑप्शन के अंतर्गत अपना Country सेलेक्ट कर लेना है जैसे “India” उसके बाद Save की बटन से Save कर देना है।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 9: उसके बाद फिर Setting के अंतर्गत Advanced Setting की सेटिंग करेंगे, जिसमे I want to review this setting for every video की ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे और Save कर देंगे।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 10: अब हम Feature eligibility में 3 ऑप्शन की Setting करेंगे पहला- Standard Features, दूसरा- Intermediate Features और तीसरा- Advanced Features.

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 11: फिर हम Intermediate Features की ऑप्शन क्लिक करना है और Verify phone number की बटन पर क्लिक करना है।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 12: उसके बाद What is your phone number की बॉक्स में अपना फोन Number डालना है और GET CODE पर क्लिक करना है, अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज प्राप्त होगा उसे भरे और SUBMIT की बटन पर क्लिक करके Verification को पूरी करें।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 13: फिर हम तीसरे ऑप्शन “Advanced Features” की Setting करेंगे, इसके लिए हम Access Features की बटन पर क्लिक करेंगे।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 14: उसके बाद Use your valid ID की ऑप्शन पर क्लिक करना है और Next की बटन पर क्लिक करना है, PAN कार्ड, Adhar कार्ड, Passport इत्यादी id से इसे Valid कर सकते है।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 15: उसके बाद Get email की बटन पर क्लिक करना है, अब आपके Email पर एक मैसेज प्राप्त होगा अपने Email को Open करें और Start Verification की बटन पर क्लिक करके उसे वेरीफाई करें।

अब आपका Youtube Channel बन कर तैयार हो जाएगा, जिसमे आप अपने मन पसंद Nich की Video को Upload कर सकते है।

अपने Phone से Youtube पर Video कैसे Upload करें..?

अपने Video को Youtube पर Upload करने के बहुत सारे तरीके है, उन सभी तरीको में से सबसे अच्छे तरीके को इस आर्टिकल में बताया गया है जिसे आप Step टू Step Follow करके अपने Video को Upload कर सकते है।

Step 1: सबसे पहले आप अपने Phone में Yt Stodio को Play Store से Download करके Install करें और App को Open करें।

Step 2: फिर ऊपर दिए गए (+) की आइकॉन पर क्लिक करें।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 3: उसके बाद आपके सामने आपकी Phone की गैलरी Open हो जाएगी, उसके बाद जिस Video को आप Upload करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 4: फिर पेंसिल की बटन पर क्लिक करके अपने Thumbnail को Upload करें।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 5: उसके बाद अपने Video की Title Box में Video की Title लिखे और Description Box में Description में लिखे।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

Step 6: फिर Visibility ऑप्शन के अंतर्गत “Public” पर क्लिक करके Upload की बटन पर क्लिक करके अपने Video को Upload करें।

Apne Phone Mein Youtube Channel Kaise Banaye

अच्छा कंटेंट बनाएं और नियमित Video Upload करें

  • दोस्तों अपने दर्शकों के लिए हर एक Video को उपयोगी बनाये, उपयोगी के साथ-साथ मनोरंजक और रोचक वीडियो बनाएं।
  • आप अपने Video को Youtube की शुरुवाती दौर में नियमित रूप से हर रोज Video Upload करते रहे उसके साथ-साथ अपने Video को Public करने की एक शेड्यूल सेट करें।

Read More

निष्कर्ष

दोस्तों सिर्फ आप एक Phone की मदद से आप आसानी सेYoutube Channel बना सकते हैं, और अपनी Youtube की यात्रा को आसानी से शुरू कर सकते हैं। आप इसे ईमानदारी के साथ-साथ मेहनत, क्रिएटिविटी और धैर्य से आप इसे सफल बना सकते हैं।

FAQs

क्या मैं बिना Computer के केवल अपने Phone से Youtube Channel बना सकता हूं?

हाँ, आप केवल अपने Phone के उपयोग से आसानी से Youtube Channel बना सकते हैं। इसके लिए Youtube App और Google Account की जरूरत होती है।

क्या Youtube Channel बनाना Free है?

हाँ, Youtube Channel बनाना पूरी तरह से मुफ्त है। इसके लिए आपके पास Google अकाउंट का होना जरूरत होती है।

क्या मुझे Professional कैमरा की जरूरत है?

नहीं, आप शुरुआत में अपने स्मार्टफोन के कैमरा से भी वीडियो बना सकते हैं। जैसे-जैसे आपका चैनल बढ़ेगा, आप बेहतर उपकरणों में निवेश कर सकते हैं।

क्या Youtube Channel से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हाँ, जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाता है, तो आप यूट्यूब के माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Video को ज्यादा लोगों तक कैसे पहुंचाएं?

आप सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर करें, सही Keywords और Tag का इस्तेमाल करें, और दर्शकों से जुड़ाव बनाने के लिए नियमित रूप से कंटेंट पोस्ट करें।

Leave a Comment