Facebook Me Copyright Kaise Hataye

Ravie Rranjha

Updated on:

Facebook Me Copyright Kaise Hataye

Facebook Me Copyright Kaise Hataye: दोस्तों आज की इस शानदार लेख के माध्यम से हम जानेंगे Facebook में लगे Copyright को कैसे हटायेंगे और इसके साथ ये भी जानेंगे की Facebook में Copyright कैसे लग जाता है?

दोस्तों Facebook दुनिया का एक ऐसा सोशल मिडिया प्लेटफार्म है, जिस पर हर व्यक्ति कुछ न कुछ अपने मन पसंद का शेयर करना चाहता है, वह कुछ भी हो सकता है जैसे- Audio, विडियो, फोटो, एवं Text, इत्यादी।

लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब हो जाती है जब आप दुसरे की Audio, विडियो, फोटो, या Text अपने Facebook पर Upload कर देते है, और उसी कंटेंट के द्वारा आपकी Facebook में Copyright लग जाता है।

ऐसा सोशल मिडिया के हर एक प्लेटफार्म पर होता है जैसे-Facebook, YouTube, Instagram इत्यादी प्लेटफार्मो में भी Copyright लग जाता है। आइये हम जाने की Facebook Me Copyright Kaise Hataye वो भी कुछ ही आसान स्टेप में।

फेसबुक Copyright के नियमो को समझना

फेसबुक तीन तरह से Copyright देता है, जो हमरे लिए समझना बहुत ही जरुरी होता है तभी हम इस Copyright को Remove (हटाने) करने में हम कामयाब हो सकते है।

पहला- (Accept Changes)
यह Option, Music कंपनी के साथ Revenue Sharing के लिए होता है, इसे आप तब इस्तेमाल करेंगे जब विडियो आपका है और म्यूजिक किसी और का है तो उस स्थिति में आप इस Option का चुनाव कर सकते है, जिससे आपका कॉपीराइट क्लेम Remove हो जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दूसरा- (Submit Dispute)
इस Option का उपयोग Facebook Teem को Request भेजने के लिए हम उपयोग करते है, उस स्थिति में जब विडियो हमारा हो और ऑडियो भी हमारा है तब भी कॉपीराइट क्लेम लगजाता है, इस कॉपीराइट को Remove करने के लिए इस Option का चयन करते है।

तीसरा- (Remove Video)
इस Option का उपयोग हम तब करते है जब विडियो और ऑडियो दोनों में से ही कोई भी हमारा नहीं होता तब हम इस Option को चुनते है, इस Option के उपयोग से आपका विडियो डिलीट हो जाता है और आपका फेसबुक पेज ब्लॉक होने से बच जाता है।

Facebook Me Copyright Kaise Hataye: फेसबुक में कॉपीराइट कैसे हटाए

दोस्तों अगर आप अपने Facebook से पैसा कमाना चाहते है तो आपको विशेष रूप से Copyright कॉन्टेंट को ध्यान में रखते हुए ऑडियो, विडियो, फोटो, और Text को अपलोड करना होगा, अगर आपके Facebook पर बार-बार Copyright लग जाये तो Facebook आपको ब्लाक भी कर सकता है।

Accept Changes ( परिवर्तन को स्वीकार करे)

दोस्तों इस Option का उपयोग तब किया जाता है, जब विडियो आपका है और Audio किसी और का है उस स्थिति में Copyright कैसे हटायेंगे?

स्टेप 1: सबसे पहले अपना फेसबुक खोल लेना है।

Facebook Me Copyright Kaise Hataye
Facebook Me Copyright Kaise Hataye

स्टेप 2: फेसबुक खोलने के बाद आपको Profile वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

Facebook Me Copyright Kaise Hataye

स्टेप 3: Profile वाले आइकॉन पर क्लिक के बाद आपको नीचे की तरफ जाना है और Help & Support पर क्लिक करना है।

Facebook Me Copyright Kaise Hataye

स्टेप 4: Help & Support पर क्लिक के बाद, Support Inbox पर क्लिक करे।

स्टेप 5: Support Inbox पर क्लिक करने के बाद Your Alerts के Option पर क्लिक करे Your Alerts में कॉपीराइट वाली प्रॉब्लम देखने को मिल जायेगा।

स्टेप 6: उस विडियो पर क्लिक करे जिसमे विडियो आपका है लेकिन म्यूजिक किसी और का है।

स्टेप 7: See Details पर क्लिक करे > उसके बाद Continue पर क्लिक करे > Continue पर क्लिक करे > Continue पर क्लिक करे।

स्टेप 8: Accept Changes पर क्लिक करे उसके बाद > Continue पर क्लिक करे।

स्टेप 9: उसके बाद Accept पर क्लिक कर दे Accept हो जायेगा उसके बाद Close पर क्लिक कर दे।

अब Facebook से आपकी Copyright हट जाएगी क्योकि आपने Revenue Sharing की अनुमति देदी है।

Submit Dispute (विचार की प्रस्तुति करे)

इस Option को हम तब इस्तेमाल करते है जब विडियो और म्यूजिक दोनों ही अपना है, लेकिन Copyright आ जाय तो इस Option के माध्यम से हम बहुत ही आसानी से Copyright को Remove कर सकते है।

स्टेप 1: सबसे पहले अपना फेसबुक खोल लेना है।

स्टेप 2: फेसबुक खोलने के बाद आपको प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3: प्रोफाइल वाले आइकॉन पर क्लिक करे > नीचे की तरफ जाये > Help & Support पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: Help & Support पर क्लिक के बाद > Support Inbox पर क्लिक करे।

स्टेप 5: Support Inbox पर क्लिक करके > Your Alerts के Option पर क्लिक करे Your Alerts में कॉपीराइट वाली प्रॉब्लम आपको देखने को मिल जायेगा।

स्टेप 6: उस विडियो पर क्लिक करे जिसपर विडियो और ऑडियो दोनों ही आपका है।

स्टेप 7: See Details पर क्लिक करे > Continue पर क्लिक करे > फिर से Continue पर क्लिक करे > एवं फिर से Continue पर क्लिक करे।

स्टेप 8: Submit Dispute के आप्शन पर क्लिक करे > Continue करे।

स्टेप 9: Open Form पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे Option मिल जायेगा।

  • Original Content
  • Licensed Content
  • Public Domain
  • Other

स्टेप 10: अगर आपका Original Content है तो उस पर क्लिक करे और फेसबुक टीम को एक रिपोर्ट Submit करना है, जिसमे आप फेसबुक टीम को ये बताएंगे की मै एक Original Content क्रिएटर हूँ मैंने इस विडियो में खुद का विडियो और ऑडियो को इस्तेमाल किया है, फिर भी किसी कारण वस कॉपीराइट आ गया है Please… इस समस्या को जल्द से जल्द हल करे, और Submit करके > Close कर दे।

Remove Video (विडियो को हटाये)

इस आप्शन का उपयोग तब किया जाता है, जब हम पूरा का पूरा विडियो कॉन्टेंट Copy और Paste करने लगते है अपने फेसबुक पेज पर, जिसके वजह से हमारा फेसबुक पेज Demonetise हो जाता है।

दोस्तों जब आपका विडियो और ऑडियो दोनों ही Unoriginal है और आपके विडियो पर कॉपीराइट क्लेम आ गया है तब आप इस Option को चुन सकते है, और पूरी तरह से उस Copy, Paste विडियो को अपने फेसबुक पेज से Remove कर दे अन्यथा आपका पेज Demonetise हो जायेगा।

Read More

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने जाना की Facebook Me Copyright Kaise Hatayenge और हमने ये जाना की वो कौन सी गलती होती है जिसके कारण Copyright Claim Facebook Par लग जाता है, इस आर्टिकल में बताये हुवे समस्या के समाधान को स्टेप टू स्टेप Follow करेंगे तो आपके Facebook से Copyright बहुत ही आसानी से Remove हो जाएँगी।

FAQs

फेसबुक पर Copyright मिलने पर क्या करे?

फेसबुक पर Copyright क्लेम मिलने पर आप उस कंटेंट के मालिक को जानकारी दे और आपके द्वारा की गई गलती की माफी मांग ले और उस कंटेंट के मालिक को कॉपीराइट हटाने के लिए आप अनुरोध कर सकते है।

Copyright कितने अवधि के लिए मिलता है?

Copyright हमेशा के लिए होता है, इसे हटाने के लिए आपको उस कंटेंट में पूरी तरह से बदलाव करना होगा जिससे Copyright हट जायेगा।

Video में Copyright क्या होता है?

Video में Copyright का मतलब ये होता है की किसी के बनाये हुवे विडियो कंटेंट को डाउनलोड करके अपने चैनल पर अपलोड करने की वजह से Copyright आ जाती है, जिसके वजह से उस विडियो का ओनर आप पर क्लेम करता है की आप इस विडियो को हटा ले अन्यथा आपका चैनल बंद हो सकता है।

Copyright आने पर क्या होता है?

जब हम Copyright के नियमो का उलंघन कर देते है तो उस विडियो को हटाने के लिए आपको कहा जाता है, और जब आप हटा देते है, तो उसे, हम उस व्यक्ति के पास भेज देते है जिसने कॉपीराइट दे रखा था।

क्या मै Facebook पर किसी और का विडियो पोस्ट कर सकता हूँ?

नहीं, आप किसी और की विडियो Facebook पर Post नहीं कर सकते है, अगर आप पोस्ट करेंगे तो Copyright आ जायेगा, जिसके वजह से आपका Facebook Account ब्लाक हो सकता।

Leave a Comment