Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe

Ravie Rranjha

Updated on:

Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe

Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe: दोस्तों Facebook पर Video Post करते समय कई बार ऐसा होता है की आप वीडियो को Save करके Draft में छोड़ देते हैं, ताकि बाद में उसे Edit करके उस विडियो को पोस्ट कर सकें।

लेकिन, अगर आपको अपने Facebook की Draft Video को वापस देखना हो या उसे दुबारा Edit करना हो, तो इस आर्टिकल में कुछ आसान स्टेप बताये गए हैं, जिसे आप Follow करके आसानी से खुद की मदद कर पाएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe: Facebook में Draft Video कैसे देखें

दोस्तों Facebook में Draft Video को देखने के लिए आप आसानी से नीचे दिए गए Step को Follow कर सकते है:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Facebook को Open करेंगे
  • स्टेप 2: Facebook App को Open करने के बाद आप अपने Facebook Profile पिक्चर पर क्लिक करना है
Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe
Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe
  • स्टेप 3: उसके बाद थोड़ी से नीचे जाने के बाद आपको Reel का आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है
Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe
Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe
  • स्टेप 4: क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर Drafts का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe
Facebook Me Draft Video Kaise Dekhe


जब आप Drafts की आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा Save किया गया Video दिख जाएगा उसके साथ-साथ अन्य सभी फोटो, Taxt इत्यादी भी दिख जायेंगे

Draft Video देखने के आसान उपाय

नोटिफिकेशन चेक करें: अगर आप अपने Video को सही तरीके से Facebook के Draft में Save करते है, तो आपको Facebook के द्वारा एक नोटिफिकेशन प्राप्त होगा, इस नोटिफिकेशन पर क्लीक करके भी Draft Vidoe तक पहुँच सकते हैं।

ऐप अपडेट करें: दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है की हम अपने Facebook App को Update नहीं करते है या Facebook App को Update करना भूल जाते है, जिसके कारण Facebook में Draft को देखने में दिक्कत आ सकती है, अगर App Update नहीं है, तो Facebook App को Update ज़रूर करें।

Read More

निष्कर्ष

ऊपर बताये गए स्टेप को Follow करके आप Facebook में अपने Draft Video को आसानी से देख सकते हैं और उसे Edit भी कर सकते हैं। Draft फीचर से आप अपनी क्रिएटिविटी को परफेक्ट बनाने के लिए वक्त दे सकते हैं और जब मन करे तब अपने Video को Post कर सकते हैं।

FAQs

मैं अपने Facebook Draft Video कहाँ देख सकता हूँ?

अपना Draft वीडियो देखने के लिए Facebook App या वेबसाइट पर जाकर अपने Profile पिक्चर पर क्लिक करके Reel की आइकॉन कर क्लिक करें और Drafts की आइकॉन पर क्लिक करने के बाद यहाँ आपके सारे ड्राफ्ट्स दिखाई देंगे।

क्या मैं Draft Video को दोबारा Edit कर सकता हूँ?

हां, आप अपने Draft Video को दोबारा Edit कर सकते हैं। ड्राफ्ट में जाकर वीडियो पर क्लिक करें, फिर उसे अपनी पसंद के अनुसार एडिट करें।

मेरे Draft Video को देखने में समस्या क्यों आ रही है?

यदि आपको Draft Video देखने में परेशानी हो रही है, तो सुनिश्चित करें कि आपका Facebook App अपडेट है या नहीं। कई बार App को Update न करने पर ऐसी समस्याएं आती हैं।

क्या मैं ड्राफ्ट वीडियो को तुरंत पोस्ट कर सकता हूँ?

हां, Draft Video में जाकर आप उसे तुरंत Post कर सकते हैं। Draft में वीडियो चुनें और ‘Post’ पर क्लिक करें।

क्या मुझे अपने Draft में Video Save करने पर नोटिफिकेशन मिलता है?

हां, जब आपका वीडियो सफलतापूर्वक ड्राफ्ट में सेव हो जाता है, तो आपको एक नोटिफिकेशन मिलता है, जिसे क्लिक करके आप सीधे अपने ड्राफ्ट्स तक पहुँच सकते हैं।

Leave a Comment